Uttarakhand : Good News : 38th National Games में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी नकद धनराशि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Good news : 38th National Games में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी नकद धनराशि

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना का लाभ किसे मिलेगा rekha arya

38 वें राष्ट्रीय खेलों (38th national games) में उत्तराखंड के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उनकी नगद इनाम राशि का पैसा जल्द मिलने वाला है. इसके लिए शासन से मंगलवार को 15 करोड रुपए जारी कर दिए हैं.

38th National Games में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी नकद धनराशि

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने नगद इनाम राशि को दोगुना कर दिया था.

240 खिलाड़ियों को मिलेगी धनराशि

मंत्री ने बताया कि अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर इतनी नगद इनाम राशि किसी भी राज्य में नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की संख्या कुल मिलाकर 240 के आसपास है.

शासन ने जारी की 15 करोड़ की धनराशि

रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बीते सप्ताह कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के सामने इस प्रकरण को उठाया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह उनके आग्रह पर त्वरित कारवाई की उसके लिए वें मुख्यमंत्री की आभारी हैं. शासन ने अब इस मद के लिए कुल 15 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है.

पदक विजेताओं को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जल्द से जल्द कार्यक्रम आयोजित कर सभी पदक विजेताओं को उनकी नगद इनाम राशि वितरित की जाएगी. मंत्री ने बताया कि पदक विजेताओं को आउट ऑफ़ टर्न सरकारी नौकरी देने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है. इसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।