Uttarakhand : उत्तराखंड में यहां रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पेशकार, हुआ गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में यहां रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पेशकार, हुआ गिरफ्तार

Uma Kothari
2 Min Read
uttarakhand-peon arrested-for-taking-bribe Of rs 10,000

उत्तराखंड के रुड़की में रिश्वत लेते हुए एक पेशकार को पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। ऐसे में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रुड़की अपर तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

10 हजार की रिश्वत के साथ रुड़की में पेशकार गिरफ्तार

ये कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई जो टोल फ्री नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने अवगत कराया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से संबंधित वाद न्यायालय तहसीलदार, रुड़की में लंबित है। 21 अप्रैल को उसने दौबारा सुनवाई के लिए एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।

जिसके निस्तारण के एवज में अपर तहसीलदार रुड़की के पेशकार रोहित निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, हरिद्वार द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। सतर्कता टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रैप ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया।

भष्टाचार के विरुद्ध पिछले एक माह में ही पांच बड़ी कार्रवाई

मालूम हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी दृढ़ता से कार्य कर रही है। पिछले एक माह में ही पांच से अधिक रिश्वतखोर कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। जबकि पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

भ्रष्टाचार के प्रति सीएम धामी की इस सख्ती से साफ है कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार कर रही है। आरोपी के खिलाफ जांच, गिरफ्तारी और सस्पेंशन हर तरह से सर्जिकल स्ट्राइक की जा रही है।

Share This Article