Business : एक हफ्ते में 35% रिटर्न..., दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी ने Bitcoin को छोड़ा पीछे, जानें Ethereum Price - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक हफ्ते में 35% रिटर्न…, दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी ने Bitcoin को छोड़ा पीछे, जानें Ethereum Price

Uma Kothari
2 Min Read
ethereum PRICE RETURN MORE THAN BITCOIN

Ethereum Price: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। बीते एक हफ्ते में लगभग सभी मेन क्रिप्टोकरेंसी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) की बात करें तो इसने पिछले एक हफ्ते में रिटर्न के केस में दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) को मात दे दी है। बता दें कि इथेरियम की कीमतों में बीते एक हफ्ते में निवेशकों को करीब 35 फीसदी(Ethereum Return) का भारी रिटर्न दिया है।

cryptocurrency-exchange-bybit-breach-1-5-billion-dollar-ethereum

ये भी पढे:- कब बढ़ेगा Pi Coin का दाम? किस महीने दिख सकता है उछाल?, एक्सपर्ट ने दी जानकारी

एक हफ्ते में 35% रिटर्न Ethereum Price

बता दें कि एक हफ्ता पहले यानी की चार अप्रैल को दोपहर के करीब एक बजे इथेरियम की वैल्यू करीब 1840 डॉलर थी। रविवार दोपहर तक इसकी कीमत करीब 2,495 डॉलर(ethereum price) पहुंच गई। इसने सात दिनों में इन्वेस्टर्स को 35 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। तो वहीं बिटकॉइन ने आठ पर्सेंट के करीब का रिटर्न दिया है।

दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो इथेरियम की कीमत

मौजूदा वक्त में सबसे महंगी क्रिप्टो बिटकॉइन है। एक बिटकॉइन का प्राइज एक लाख डॉलर से ऊपर है। तो वहीं दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो इथेरियम की किमत 2400 डॉलर से ऊपर है। ये दूसरी नंबर की महंगी क्रिप्टो होने के साथ-साथ दूसरी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाली क्रिप्टो भी है।

बिटकॉइन की मौजूदा स्थिति

Bitcoin

काफी समय से बिटकॉइन रिटर्न के मामले में भरोसेमंद क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है। बीते हफ्ते इसका रिटर्न आठ फीसरी से ज्यादा रहा। बिटकॉइन की कीमत करीब 103,647 डॉलर पर थी। एक साल में इसने करीब 70 पर्सेंट रिटर्न दिया है।

Share This Article