Champawat : देवीपुरा में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत, सीएम धामी के निर्देश पर तत्काल शुरू हुई नाले की सफाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देवीपुरा में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत, सीएम धामी के निर्देश पर तत्काल शुरू हुई नाले की सफाई

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
देवीपुरा में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चंपावत के बनबसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवीपुरा के दौरे पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने गांव की गंभीर समस्या को उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास बहने वाले सनिया नाले में तेज कटाव हो रहा है, जिससे आबादी को बड़ा खतरा बना हुआ है.

देवीपुरा में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों ने नाले में मगरमच्छ दिखाई देने की बात भी मुख्यमंत्री धामी को बताई, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर ही वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश मिलते ही महज एक घंटे के भीतर JCB मशीन बुलवाई गई और नाले की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया.

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए नाले की नियमित निगरानी के निर्देश

सिंचाई विभाग द्वारा कार्य में तत्परता दिखाते हुए नाले की गंदगी हटाई गई और कटाव रोकने के अस्थायी उपाय भी प्रारंभ किए गए. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले की नियमित निगरानी की जाए और क्षेत्र की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. सीएम ने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. ऐसे किसी भी संभावित खतरे को प्रशासन गंभीरता से ले और तत्काल कार्रवाई करे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।