Udham Singh Nagar : 58 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही कीमत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

58 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही कीमत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
58 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट

उधम सिंह नगर जिले की नानकमत्ता पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 58 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलवंत और महेंद्र के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम जोगीठेरा से दबोचा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी नानकमत्ता, खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई किया करते थे.

नशे से अर्जित अवैध संपत्ति की भी जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब आरोपियों की नशे से अर्जित अवैध संपत्ति की भी जांच कर रही है. मामले को लेकर ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।