Uttarkashi : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश : CM Dhami ने जताया हादसे पर दुख, जांच के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश : CM Dhami ने जताया हादसे पर दुख, जांच के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Operation sindoor के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

उत्तरकाशी के गंगनानी में गुरुवार को गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.

हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख

हादसा गुरुवार सुबह 8 बजकर 50 मिनट का बताया जा रहा है. गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. जिनमें 1 पायलट और 6 यात्री शामिल थे. अभी तक की जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत, दो घायल और एक शख्स लापता बताया जा रहा है. सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है.

सीएम धामी ने दिए जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था. यह हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था और हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे.

हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का विवरण

  • काला सोनी (एफ) 61, मुंबई
  • विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई
  • रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबई
  • राधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपी
  • भास्कर (एम) 51, एपी,
  • वेदवती कुमारी 48, एपी(एफ)
  • रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात – पायलट

ये भी पढ़ें : Kedarnath yatra मार्ग पर घोड़ों की मौत पर बड़ा खुलासा, आज हो सकता है संचालन पर फैसला

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।