Entertainment : Babil Khan Emotional Video: रोते हुए बाबिल खान ने जिनको कहा था रूड!, अब उन्हीं की कर रहे तारीफ, जानिए मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Babil Khan Emotional Video: रोते हुए बाबिल खान ने जिनको कहा था रूड!, अब उन्हीं की कर रहे तारीफ, जानिए मामला

Uma Kothari
3 Min Read
babil khan instagram video

Babil Khan Emotional Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) आजकल सुर्खियों में बने हुए है। रविवार को अभिनेता ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो में उन्होंने कई सेलेब्स जैसे अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, राघव जुयाल आदि को रुड कहा।

साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को फेक बताया। जिसके बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया। हालांकि अब अकाउंट रिस्टोर करने के बाद उन्होंने अपने इस विवाद भरे वीडियो (Babil Khan Emotional Video) पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि उनके वीडियो को बहुत गलत तरीके से समझा गया है।

बाबिल ने पोस्ट शेयर कर दी सफाई Babil Khan Emotional Video

बाबिल ने अपनी वायरल वीडियो पर सफाई पेस करते हुए कहा, वीडियो का गलत तरीके से समझा गया। वो अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, आदर्श गौरव, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह फेक नहीं सपोर्ट कर रहे थे। इस मुद्दे पर और ज्यादा घुसने की उनकी हिम्मत नहीं है। लेकिन वो ये इसलिए बता रहे है कि क्योंकि जिनको वो पसंद करते है उनकी तरफ उनकी ये जिम्मेदारी बनती है।

बाबिल के सपोर्ट में आए सेलेब्स

बाबिल के इस पोस्ट के बाद राघव, आदर्श गौरव, अन्नया पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी उनके सपोर्ट में पोस्ट किया। बाबिल ने भी उन सभी की पोस्ट पर रिएक्ट किया।राघव के लिए बाबिल ने लिखा- “भाई आप मेरे आइकन, आइडल और बड़े भाई हो, जो मेरे पास कभी नहीं था।” इसके साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी को उन्होंने आई लव यू बोला।

वायरल वीडियो में क्या बोले थे बाबिल खान?

बता दें कि बाबिल की रोते हुए जो वीडियो वायरल हुई थी। उसमें उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं। और भी बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड बहुत बकवास है। बॉलीवुड बहुत खराब है। यहां के लोग बहुत रूड हैं। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फेक, लोग हैं। इंडस्ट्री फेक है। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो बॉलीवुड को अच्छा बनाना चाहते हैं।”

Share This Article