Uttarakhand : देहरादून में Sunny Deol ने Border 2 की शूटिंग की शुरू, सोशल मीडिया पर दी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में Sunny Deol ने Border 2 की शूटिंग की शुरू, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Uma Kothari
3 Min Read
sunny deol started shooting for border 2 in dehradun uttarakhand

एक्टर सनी देओल(Sunny Deol) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’(Border 2) की शूटिंग का आगाज कर दिया है। और वो भी और कही नहीं उत्तराखंड के देहरादून(Dehradun) में । जी हां, काफी समय से बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग की खबरें सुर्खियों में थी। ऐसे में अब फाइनली फिल्म की शूटिंग देवभूमि उत्तराखंड में शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद सनी देओल ने सोशल मीडिया पर दी है।

देहरादून में Sunny Deol ने Border 2 की शूटिंग की शुरू

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशी शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, “बॉर्डर की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच चुका हूं। जहां मौसम की चुनौतियों के बीच बेहद खूबसूरत सूर्यास्त देखने को मिला।” उनकी ये इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है।

border 2

‘बॉर्डर’ की कहानी को आगे बढ़ाएगी ‘बॉर्डर 2’

‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। तो वहीं जेपी दत्ता, जिन्होंने पहली ‘बॉर्डर’ बनाई थी निर्माता के तौर पर इस फिल्म से जुड़े हुए हैं। उनके साथ उनकी बेटी निधि दत्ता भी इस प्रोजेक्ट में भागीदार हैं। टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है बॉर्डर

पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। बल्कि इसे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और तब्बू जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने दर्शकों को असली युद्ध का अहसास कराया था। रेगिस्तान में शूट हुई इस फिल्म को आज भी एक कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल है।

‘गदर 2’ की कामयाबी से मिला हौसला

सनी देओल की ‘गदर 2’ ने जब बॉक्स ऑफिस पर लगभग 691 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की, तब से उनके करियर ने एक नई उड़ान भरी। इसी सफलता ने ‘बॉर्डर’ जैसी हिट फिल्म का सीक्वल बनाने का रास्ता भी खोला। फैंस अब ‘बॉर्डर 2’ से भी जबरदस्त धमाका होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

‘जाट’ के बाद ‘जाट 2’ भी लाइन में

हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने भी अच्छा बिजनेस किया है और अबतक 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की कामयाबी को देखते हुए सनी देओल ने वादा किया है कि ‘जाट 2’ को पहले से भी ज्यादा शानदार बनाया जाएगा।

Share This Article