Entertainment : Aishwarya- Abhishek Wedding Photo: ऐश्वर्या राय-अभिषेक की वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे रचाई थी शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aishwarya- Abhishek Wedding Photo: ऐश्वर्या राय-अभिषेक की वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें, ऐसे रचाई थी शादी

Uma Kothari
3 Min Read
abhishek bachchan

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पावर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai) की शादी को सालों बीत चुके हैं। बीते दिन यानी 20 अप्रैल को उनकी शादी को 18 साल पूरे हो गए। लेकिन इनकी जोड़ी की चर्चा आज भी उतनी ही गर्म है। पिछले कुछ समय से इनके बीच रिश्ते बिगड़ने की अटकलें सामने आ रही थीं। लेकिन अब उन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। चलिए उनकी शादी की सालगिराह के मौके पर उनकी वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरें(Aishwarya- Abhishek Wedding Photo) देख लेते है।

ऐश्वर्या राय-अभिषेक की एनिवर्सरी पर दिखी फैमिली यूनिटी

20 अप्रैल को वेडिंग की सालगिरह पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। जिसमें तीनों साथ नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीर ना सिर्फ दिल छू लेने वाली थी। बल्कि एक तरह से उन सभी अफवाहों का करारा जवाब भी जो इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ाई जा रही थीं।

aishwarya-rai-abhishek-bachchan wedding-PICS

कहां शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी?

कहानी शुरू होती है स्विट्ज़रलैंड से जब अभिनेता ने पहली बार ऐश्वर्या को फिल्म “और प्यार हो गया” की शूटिंग के दौरान देखा। उस वक्त ऐश बॉबी देओल के साथ काम कर रही थीं।

abhishek bachchan

लेकिन अभिषेक उनकी खूबसूरती पर तभी से फिदा हो चुके थे। इसके बाद ‘उमराव जान’, ‘गुरु’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों के सेट पर दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिला और वहीं से ये रिश्ता धीरे-धीरे गहराता गया।

aishwarya-rai-abhishek-bachchan wedding-PICS

प्रपोज़ल का वो खास पल

“गुरु” के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को वेडिंग के लिए प्रपोज़ किया और ऐश ने बिना देर किए हां कह दिया।

abhishek bachchan

फिर आया वो दिन जिसका सबको इंतज़ार था 20 अप्रैल 2007 जब दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे के हो गए।

aishwarya-rai-abhishek-bachchan wedding-PICS

वेडिंग के लुक्स की अनदेखी झलकियां

ऐसे में कपल की सालगिराह के मौके पर हम आपको उनकी वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे है।

aishwarya-rai-abhishek-bachchan wedding-PICS


ऐश्वर्या ने अपनी वेडिंग में एक गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी। सिर से पांव तक वो सोने के ज़ेवरों से सजी हुई थीं।

abhishek bachchan

एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल लुक में ऐश्वर्या किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं।

abhishek bachchan

तो वहीं अभिषेक बच्चन व्हाइट और गोल्डन शेरवानी में बिल्कुल शाही दूल्हे लग रहे थे। उनका सेहरा भी खास था। जिसमें हीरे और पन्ने जड़े हुए थे।

aishwarya-rai-abhishek-bachchan wedding-PICS

एक तस्वीर में दोनों वरमाला पहने एक-दूसरे से बातें करते नज़र आ रहे हैं। वो पल किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था।

aishwarya-rai-abhishek-bachchan wedding-PICS

बारात की एक फोटो में अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनकी खुशी साफ-साफ झलक रही थी।

abhishek bachchan

एक और तस्वीर में ऐश्वर्या नई नवेली दुल्हन के रूप में बैठी हैं और उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है।

Share This Article