Dehradun : विकासनगर सड़क हादसा : आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, एक्सीडेंट के बाद फरार हो गया था चालक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विकासनगर सड़क हादसा : आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, एक्सीडेंट के बाद फरार हो गया था चालक

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
विकासनगर सड़क हादसा : आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, एक्सीडेंट के बाद फरार हो गया था चालक

विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ था. पुलिस ने बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बस पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया था.

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

सोमवार दोपहर दो बजे करीब विकासनगर के सिंघनीवाला क्षेत्र में लोडर और बस की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी. जिसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई. बस पलटते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी सामने आया. जिसमें आरोपी चालक हादसे के बाद भागता हुआ नजर आ रहा है.

हादसे में दो ने गंवाई थी जान

पुलिस ने मंगलवार को बस चालक खालिद पुत्र इकबाल निवासी शेरपुर को सहसपुर के हसनपुर गांव अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें सड़क हादसे में एक किशोर समेत एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1909200929334640898

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।