Trending : कोई मर गया है क्या...? फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लैंबोर्गिनी कार से कुचलने के बाद बोला अमीरजादा, Video Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोई मर गया है क्या…? फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लैंबोर्गिनी कार से कुचलने के बाद बोला अमीरजादा, Video Viral

Uma Kothari
3 Min Read
noida-lamborghini-2-workers-injured-video Video Viral

आज कल तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे मामलों में अमीर लोगों के बच्चे और युवा अक्सर महंगी स्पोर्ट्स कारों को खतरनाक तरीके से चलाते नजर आते हैं। जो कि बाकी सड़क पर चल रहे लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आ रहा है।

बीते दिन रविवार की शाम नोएडा के सेक्टर-94 में एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने सड़क किनारे बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। इस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Video Viral) हो रही है।

noida-lamborghini

लैंबोर्गिनी कार से शख्स ने मजदूरों को कुचला

दरअसल ये घटना सेक्टर-94 में एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुई। चार मजदूर फुटपाथ पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी श्मशान घाट की तरफ से आई लाल रंग की लेम्बोर्गिनी ने नियंत्रण खो दिया। पहले कार डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकराई। जो कि फिर सीधे मजदूरों पर चढ़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मजदूर पास के नाले में जा गिरा। जबकि दूसरा सड़क पर दूर जाकर गिरा।

गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को घेरा

हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि मजदूरों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है। लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।

कोई मर गया है क्या…?- लैंबोर्गिनी में बैठा शख्स

जैसे ही हादसा हुआ मौके पर मौजूद लोग तेजी से कार की तरफ दौड़े। ड्राइवर अंदर ही बैठा रहा। लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे बाहर निकाला । लोगों ने उसे फटकार लगाते हुए कहा, “क्या तुम स्टंट ज्यादा सीख लिए हो? तुम्हें पता है कि कितना आदमी मरा हैं?” जिसपर वो जवाब देता है कोई मर गया है इधर…? । हालांकि पुलिस ने उसे गुस्साई भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और जानलेवा चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही हादसे के वक्त कार की स्पीड कितनी थी। ड्राइवर के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

Share This Article