Sports : Yuzvendra Chahal की लाइफ में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में साथ आए नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Yuzvendra Chahal की लाइफ में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में साथ आए नजर

Uma Kothari
3 Min Read
yuzvendra chahal new gf spotted with mustry girl rj mahvash

बीते दिन यानी रविवार को भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब (Champions Trophy 2025 Final ) अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में हर कोई टीम को चीयर करने आया था।

मैच देखने टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) भी आए हुए थे। हालांकि चहल अकेले नहीं आए थे। वो एक मिस्ट्री गर्ल(rj mahvash) के साथ स्टेडियम में स्पॉट हुए। जैसे ही मैच के दौरान दोनों को साथ देखा गया सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि हाल ही में चहल औऱ उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरे सामने आई थी।

चहल के साथ स्पॉट हुई मिस्ट्री गर्ल Yuzvendra Chahal new gf

दरअसल चहल के साथ जिस मिस्ट्री गर्ल की हम बात कर रहे है वो है आरजे माहवाश (rj mahvash)। इससे पहले भी दोनों को एक साथ कई बार स्पाट किया गया है। इसका वीडियो खुद महवाश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि चहल और माहवाश का क्या रिश्ता है। दोनों में से किसी ने भी इसपर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई सारे रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

चहल-धनश्री का तलाक (yuzvendra chahal wife)

आपको बता दें कि चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों की तलाक की खबरें सामने आई है। लेकिन फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। खबरों की माने तो कोर्ट में दोनों का तलाक का केस चल रहा है। धनश्री से तलाक की खबरों के बीच वो आरजे माहवाश के साथ कई बार नजर आ चुके है। इससे पहले दोनों को एक डिनर पर भी स्पॉट किया गया था।

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब किया अपने नाम

भारतीय टीम की बात करें तो टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 251 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जडेजा ने विनिंग चौका लगाकर मैच को जीत लिया।

Share This Article