हल्द्वानी में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जजी कोर्ट के बाहर नैनीताल रोड पर एक अज्ञात शख्स ने युवक के सिर पर गोली मार दी. जिससे गोली युवक के सिर से आर-पार हो गई. घटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
बीच सड़क पर युवक को गोली मार फरार हुआ आरोपी
आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान हनी प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार हनी बेलेजली लॉज का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के दौरान सुमित बिष्ट नाम के युवक ने हनी पर फायर झोंक दिया.
आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद आरोपी सुमित मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही एसपी सिटी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.