खुद को अमित शाह के बेटा जय शाह बताकर रानीपुर से विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल से विधायक सरिता आर्य से पांच-पांच लाख की डिमांड करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. तीनो आरोपियों में से एक युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला है. जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था.
विधायक से पैसे मांगने वाला आरोपी अरेस्ट
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने विधायक आदेश चौहान को फोन का खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताते हुए पैसों की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबरों की जांच, लोकेशन ट्रैकिंग और गाजियाबाद और दिल्ली में छापेमारी कर मुख्य आरोपी प्रियांशु पंत (19) को अरेस्ट कर लिया है.
लग्जरी लाइफ और पैसों की तंगी के चलते बनाई थी योजना
बता दें आरोपी मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है, जो वर्तमान में दिल्ली के मयूर विहार में रह रहा था. प्रियांशु के मुताबिक उसने लग्जरी लाइफ और पैसों की तंगी के चलते अपने साथी उवेश अहमद और गौरवनाथ के साथ मिलकर ठगी का प्लान बनाया था. आरोपियों ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी पैसे की डिमांड की थी. दोनों विधायकों की ओर से भी रुद्रपुर और नैनीताल कोतवाली में केस दर्ज करवाया था.
एक युवक पूर्व में जा चुका है जेल
पुलिस के मुताबिक गौरवनाथ पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बनकर विधायक से पैसे मांगने के आरोपी में नासिक में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे हरिद्वार लाया जाएगा. इस मामले के प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से जुड़े होने के कारण अन्य जांच एजेंसियां भी जांच में शामिल हैं.