Tehri Garhwal : टिहरी में नेशनल गेम्स का आयोजन, नगरपालिका अध्यक्ष और बोट यूनियन संरक्षक का नहीं दिया आमंत्रण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी में नेशनल गेम्स का आयोजन, नगरपालिका अध्यक्ष और बोट यूनियन संरक्षक का नहीं दिया आमंत्रण

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
नगरपालिका अध्यक्ष और बोट यूनियन संरक्षक को किया नजरअंदाज

टिहरी झील में 11 फरवरी को नेशनल गेम्स के अंतर्गत कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. सूबे की मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके साथ ही शीतकालीन पर्यटन की थीम पर बने डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर-2025 को भी लॉन्च किया. आयोजन भले ही भव्य रहा, लेकिन इसमें कुछ लोगों को नजरअंदाज किया गया. जिस पर कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने भी सवाल उठाए हैं.

नगरपालिका अध्यक्ष और बोट यूनियन संरक्षक को किया नजरअंदाज

कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही. लेकिन टिहरी नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत उर्फ़ मोना भाई और टिहरी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार को आमंत्रित नहीं किया गया था. बता दें यह आयोजन नगरपालिका क्षेत्र में हुआ. जहां पालिका अध्यक्ष को बुलाना उनका अधिकार था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया. जो अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की भी अनदेखी को दर्शाता है.

कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा

इसके अलावा टिहरी झील में बोट संचालन से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करने वाले स्थानीय युवा और बोट यूनियन के संस्थापक कुलदीप पंवार को भी आमंत्रण नहीं दिया गया. सवाल उठता है कि क्या प्रशासन केवल एक विशेष वर्ग के नेताओं को ही तरजीह दे रहा है. कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया है. थापर ने कहा “जहां कार्यक्रम हुआ वो टिहरी नगर पालिका के अंतर्गत क्षेत्र है”.

नगरपालिका अध्यक्ष का हर पालिका-क्षेत्र के कार्यक्रम में नैतिकतापूर्ण व प्रोटोकॉल पूर्ण सर्वप्रथम अधिकार होता है, यह मोना भाई का अपमान नहीं लोकतंत्र का अपमान है. जिस टिहरी झील में आज सारे नेता घूम रहे हैं उसमें अपने संस्थानों से बोटिंग शुरू करना और स्थानीय युवाओं के लिये संघर्ष करने वाले छोटे भाई कुलदीप सिंह पंवार को भी नैतिकता के रूप में बुलाना चाहिए था. टिहरी झील बोट यूनियन के संस्थापक कुलदीप सिंह पंवार जी को सिर्फ इसीलिए आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि वो कांग्रेसी थे, यदि भाजपाई होते तो क्या सरकार ऐसा करती ?

थापर ने दिया हरदा सरकार का उद्दाहरण

कांग्रेस नेता ने अभिनव थापर ने उद्दाहरण देते हुए कहा कि “2016 में देहरादून के बल्लूपुर फ्लाईओवर उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ पूरी सरकार व भाजपाई मेयर विनोद चमोली भी ससम्मान उपस्थित थे”.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।