Religious : Maha Kumbh Mela 2025: हेलीकॉप्टर से देखें महाकुंभ का भव्य मेला, आधी हुई टिकट की कीमत, ऐसे करें बुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Maha Kumbh Mela 2025: हेलीकॉप्टर से देखें महाकुंभ का भव्य मेला, आधी हुई टिकट की कीमत, ऐसे करें बुक

Uma Kothari
2 Min Read
maha kumbh MELA 2025 Helicopter Rides

महाकुंभ 2025(Maha Kumbh Mela 2025) में श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब लोग हेलीकॉप्टर(Helicopter Rides) से महाकुंभ का भव्य मेला देख पाएंगे वो भी काफी कम कीमत में। इस सुविधा के लिए जहां पहले किराया तीन हजार रुपए के करीब था। अब इसकी कीमत आधी कर दी है। अब पर्यटक महाकुंभ का नजारा हेलीकॉप्टर से केवल 1,296 रुपए में कर पाएंगे। आज यानी 13 जनवरी से इस सेवा का शुरु किया गया है।

हेलीकॉप्टर से देखें महाकुंभ का भव्य मेला (Maha Kumbh Mela 2025 Helicopter Rides)

आज इस हेलीकॉप्टर राइड का सुभारंभ हो गया है। सात से आठ मिनट की इस राइड में पर्यटक महाकुंभ के दिव्य आयोजन और आसपास के इलाके को देख पाएंगे। इस बात की जानकारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस राइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। वेबसाइड www.upstdc.co.in के जरिए लोग इस हेलीकॉप्टर राइड का मचा ले सकते है। मौसम की स्थिति और श्रद्धालुओं की उपलब्धता के आधार पर ये हेलीकॉप्टर राइड चलेगी।

वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी

जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ को केवल धार्मिक मेला नहीं बल्कि भक्ति और विरासत का एक उत्सव माना जाए। ये भारतीय संस्कृति और आस्था का अनुभव श्रद्धालुओं को प्रदान करेगा। महाकुंभ में रोमांचक अनुभव के लिए पर्यटन और संस्कृति विभाग ने वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था की गई है।

लेजर ड्रोन शो का आयोजन

इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी महाकुंभ में होंगे। देश के प्रसिद्ध कलाकार भी इस भव्य मेले में अपनी प्रस्तुतियां मंच पर देंगे। इसके साथ ही लेजर और ड्रोन शो भी आयोजित किए जाएंगे। जिससे महांकुभ का आकर्षण और बढ़ेगा। ये नई सुविधाएं महांकुभ को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी आकर्षक बनाएगी।

Share This Article