आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होनें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में रमेश बिधूड़ी को दिल्ली का सीएम उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। उन्होनें दावा किया कि सूत्रों के हवाले से उन्हें यह खबर मिली है।
मेरे साथ डिबेट करें रमेश बिधूड़ी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने अगर रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है तो मैं उनके साथ डिबेट करना चाहता हूं। वे लंबे समय तक दिल्ली में सांसद रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होनें कौन-कौन से काम किए जनता को बताएं। मैं चाहता हूं कि वो मेरे साथ डिबेट करें। वहीं केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आज एक बड़ा खुलासा किया कि कैसे बीजेपी के सांसद, मंत्री के घर पर 30-30-40-40 वोट बनवा रहे हैं। ये बताता है कि कैसे बेईमानी से बीजेपी वाले चुनाव जीतते हैं।