National : देश के 15 राज्यों में मौसम होगा खराब,यूपी में 38 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, अलर्ट जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश के 15 राज्यों में मौसम होगा खराब,यूपी में 38 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, अलर्ट जारी

Renu Upreti
2 Min Read
Weather will be bad in 15 states of the country, lightning warning issued in 38 districts of UP

राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी कोहरा छाया हुआ है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने अगले दो दिन 16 राज्यों में घना कोहरा और मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं तेज तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व देर रात के समय हल्की व मध्यम बारिश होने का भी अनुमान जताया है। ऐसे में ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही, घने से घना कोहरा छाया रहेगा। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 12-13 जनवरी व पूर्वी यूपी में 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है।

यूपी में 38 जिलों में वज्रपात

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में शनिवार व रविवार के लिए 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

जम्मू कश्मीर में बारिश बर्फबारी के आसार

वही जम्मू कश्मीर में रात का तापमान गिरने के साथ सुबह और शाम को कोहरे की चादर बिछ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 11 और 12 जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।  

Share This Article