Health : HMPV Virus की चपेट में आने पर कौन सी दवाई लेनी चाहिए? घरेलू नुस्खे भी जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

HMPV Virus की चपेट में आने पर कौन सी दवाई लेनी चाहिए? घरेलू नुस्खे भी जानें

Uma Kothari
3 Min Read
HMPV Virus medicine and treatment home-remedies

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) के लगातार बढ़ते केस ने देश ही नहीं पूरी दुनियाभर में टेंशन बढ़ा दी है। भारत की बात करें तो अब तक इस वायरस के आठ केस मिल चुके है। इस वायरस के लक्षण आम फ्लू जैसे हैं। या यू कहे कि कोराना जैसे ही है। इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बूढ़े लोगों पर देखने को मिल रहा है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन क्या एचएमपीवी का इलाज संभव है? चलिए जानते है कि इस वायरस की चपेट में आने पर कौन सी दवा(HMPV Virus Medicine) ली जा सकती हैं।

क्या HMPV का इलाज संभव है? (HMPV Virus Treatment)

हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो फिलहाल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की कोई वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध नहीं है। इस वायरस का इलाज इसके लक्षणों के हिसाब से होता है। यानी की अगर आपको खांसी, बुखार जैसे लक्षण है तो इससे जुड़ी दवाईयां दी जाएंगी। गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी भी दी जाती है। इस इंफेक्शन से बचने के लिए साफ-सफाई जरूरी है ताकि इसको फैलने से रोका जा सके। साथ ही हाथों को बार-बार धोएं और इस वायरस की चपेट में आए लोगों से दूरी बनाकर रखें।

HMPV होने पर कौन सी दवाएं लें (HMPV Virus Medicine)

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा मार्केट में उपलब्ध नहीं है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय और दवाएं लेकर इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। डॉक्टर भी लक्षण के आधार पर ही दवाएं दे सकते है। बुखार के लिए पैरासिटामोल, सर्दी-खांसी के लिए डिकॉन्गेस्टेंट्स, सूजन-दर्द के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी आदि दवाएं दी जा सकती है।

HMPV से बचने के घरेलू उपाय (HMPV Virus Home Remedies )

  1. पर्याप्त आराम लें।
  2. हाइड्रेटेड रहने के लिए पानी पीते रहें।
  3. गले में दर्द के लिए चाय, सूप आदि गर्म ड्रिंक्स का सेवन करें।
  4. खांसी जैसी समस्याएं दूर करने के लिए भाप लें।
  5. नियमित अपने हाथों को साबुन से धोएं।
  6. गंदें हाथों को आंख, मुंह और नाक न छूएं।
  7. मुंह और नाक को खांसते या छींकते समय कवर करें।
  8. फेस मास्क का इस्तमाल करें।
  9. दूसरों के साथ खाना, बर्तन आदि पर्सनल चीजें ना शेयर करें।

Disclaimer: इस आर्टिकल मे दी गई सूचना सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। खबर उत्तराखंड (Khabaruttarakhand.com) इसकी पुष्टि नहीं करता है। कोई भी दवाई या घरेलू उपाय को अमल लाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Share This Article