Nikay Chunav : प्रदेशभर में चलाया चेकिंग अभियान, लाखों की शराब और करोड़ों के मादक पदार्थ बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेशभर में चलाया चेकिंग अभियान, लाखों की शराब और करोड़ों के मादक पदार्थ बरामद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
NIKAY CHUNAV 2024

निकाय चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में राज्य भर के अलग-अलग जिलों से बड़ी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रहीं है.

लाखों की शराब और करोड़ों के मादक पदार्थ बरामद

पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकली निर्वाचन 2024 के दौरान राज्य में लगातार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रहीं है. 24 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चल रहीं चेकिंग के दौरान अब तक 3700 लीटर अवैध शराब और 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने काटे 2400 लोगों के चालान

चेकिंग के दौरान बरामद की गई 3700 लीटर अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए है. जबकि 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ की कीमत 6 करोड़ रूप रुपए आंकी जा रहीं है. इसके साथ ही पुलिस ने 405 मामलों में 2400 लोगों का चालान किया है और 174 असामाजिक तत्वों को पाबंद किया है. जिससे चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान होने की संभावना थी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।