निकाय चुनाव के के लिए बिगुल बज गया है और आज नामांकन कराने का आखिरी दिन है। आज शाम पांच बजे तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। जिसके बाद दो जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है।
निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज नामांकन करने का अंतिम दिन है। बता दें कि प्रत्याशी आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन करा सकेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और फिर दो जनवरी को शाम चार बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है।
तीन जनवरी को बांटे जाएंगे चुनाव चिह्न
नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। सुबह 10 बजे से लेकर तीन बजे तक चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे।