देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीते गुरुवार को निधन हो गया है. पूर्व पीएम के निधन पर उत्तराखंड में सात दिन का शोक घोषित किया है. जिसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
उत्तराखंड में सात दिन का शोक घोषित
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तराखंड में सात दिन का शोक रहेगा. जिसे लेकर आदेश जारी हो चुका है. इस अवधि के दौरान राज्य में जहां भी राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे. इसके साथ ही शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे.
92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है वह काफी वक्त से स्वास्थय संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. गुरुवार शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.