International News : Kazakhstan Plane Crash: 110 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश, वीडियो वायरल, 40 से ज्यादा लोगों की मरने की आशंका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kazakhstan Plane Crash: 110 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश, वीडियो वायरल, 40 से ज्यादा लोगों की मरने की आशंका

Uma Kothari
2 Min Read
Kazakhstan-Plane-Crash video viral

कजाकिस्तान में विमान क्रैश (Kazakhstan Plane Crash ) होने की खबर सामने आ रही है। यहां अक्टौ शहर के पास आज क्रिसमस वाले दिन यानी 25 दिसंबर को 110 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सोशल मीडिया पर इस क्रैश की वीडियो भी तेजी से (Plane Crash Video ) वायरल हो रही है। इस क्रैश में मरने वालों की आशंका 42 बताई जा रही हैं। तो वहीं प्रारंभिक रिपोर्ट्स की माने तो प्लाइट में मौजूद कुछ लोगों के बचने की खबर भी सामने आ रही है।

कजाकिस्तान में विमान क्रैश (Kazakhstan Plane Crash Video)

फ्लाइट के क्रैश होने के तुरंत बाद ही आपातकालीन सेवाएं दुर्घटनाग्रस्त जगह पहुंची। जहां पर आग बुझाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि ये विमान अजरबैजान एयरलाइंस का है। विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी की तरफ जा रहा था। लेकिन ग्रोज्नी में कोहरे की वजह से प्लेन ने अपना रूट बदला।

42 लोगों के मरने की आशंका

खबरों की माने कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान के क्रैश में मरने वालों की संख्या करीब 42 बताई जा रही है। फ्लाइट में 110 लोग सवार थे। जिसमें 105 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य। तो वहीं कई न्यूज वेबसाइट फ्लाइट में 72 लोगों के होने का दावा कर रही है। इस हादसे से जुड़ी एक वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

https://twitter.com/KonulikShahin/status/1871824387416182918

अज़रबैजान एयरलाइंस का प्लेन हुआ क्रैश

अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ईआरजे-190 विमान हादसे का शिकार हुआ है। विमान सुबह 3:55 बजे UTC, भारतीय समयनुसार 9:25 पर बाकू से निकला था। फ्लाइट में GPS की प्रॉब्लम की वजह से इसने क्रैश से पहले ही काम करना बंद कर दिया था।


Share This Article