Highlight : उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती आज, सीएम धामी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती आज, सीएम धामी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Yogita Bisht
1 Min Read
इंद्रमणि बडोनी जयंती

‘उत्तराखंड के गांधी’ नाम से विख्यात इंद्रमणि बडोनी की आज जयंती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में अहम योगदान देने वाले ‘उत्तराखंड के गांधी’ नाम से विख्यात इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सीएम धामी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार रहे थे।

टिहरी गढ़वाल के अखोड़ी गांव में हुआ था जन्म

इन्द्रमणि बडोनी का जन्म 24 दिसंबर 1925 में टिहरी गढ़वाल जिले के जखोली ब्लॉक के अखोड़ी गांव में हुआ था। इन्द्रमणि बडोनी के पिता का नाम सुरेशानंद और माता का नाम कलदी देवी था। साल 1992 में मकर संक्रांति के दिन बागेश्वर के प्रसिद्ध उत्तरायणी कौतिक से बडोनी ने गैरसैंण को राजधानी बनाने की घोषणा की थी। साल 199 में 18 अगस्त को इन्द्रमणि बडोनी का निधन हो गया।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1871510781592055887

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।