Nainital : New Year पर कैंची धाम आ रहें हैं तो जरूर देख लीजिए ये ट्रैफिक प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

New year पर कैंची धाम आ रहें हैं तो जरूर देख लीजिए ये ट्रैफिक प्लान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
kainchi-dham-1691568512

नैनीताल पुलिस ने आगामी क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर रविवार को बैठक का आयोजन किया. बैठक में एआरटीओ हल्द्वानी, कैंची धाम मंदिर समिति के लोग, टैक्सी यूनियन, नगरपालिका, विद्युत विभाग, होटल प्रबंधक और तहसीलदार के अधिकारी शामिल थे.

ट्रैफिक पर की पुलिस ने चर्चा

बैठक में नववर्ष और 31 दिसंबर की पूर्व संध्या के लिए पुलिस ने ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान पर चर्चा की. बता दें पुलिस की ओर से जारी किया ये प्लान 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगा. ताकि जिले में आने वाले पर्यटकों को जाम से राहत मिल सके.

ट्रैफिक प्लान किया जारी

  • काठगोदाम- ज्योलिकोट- भवाली मार्ग से कैंची धाम आने वाले वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग और परिवहन पार्किग में पार्क कराया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा.
  • काठगोदाम-भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल, फरसौली रोडबेज, रामलीला ग्राउंड. नगर पालिका ग्राउंड में पार्क किया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा.
  • अल्मोड़ा/बागेश्वर और पहाड़ों से आने वाले वाहन जो हल्द्वानी जा रहे हैं, उन्हें रामगढ तिराहा, क्वारब पुल और मोना- नथुवाखान मार्ग से भेजा जाएगा.

पैदल भेजा जाएगा श्रद्धालुओं को कैंची धाम

  • कैंची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जाएगी, और वहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैंची धाम भेजा जायेगा.
  • वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग कैंची धाम में ही होगी. सभी सरकारी वाहनों के लिए पार्किंग हरतपा मोड पर होगी.
  • अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत और अन्य पहाड़ी क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा और पैदल ही कैंची धाम भेजा जाएगा.

ये है पार्किंग की व्यवस्था

  • नैनीबैण्ड (50 वाहन), विकास भवन भीमताल (40 वाहन), फरसौली रोडबेज (35 वाहन), रामलीला ग्राउंड (70 वाहन)
  • नैनीबैण्ड द्वितीय- (40 वाहन), सेनीटोरियम भवाली (50 वाहन), परिवहन पार्किग भवाली (52 वाहन)

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।