Dehradun : New Year पर मसूरी आने का कर रहे हैं प्लान?, जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

New year पर मसूरी आने का कर रहे हैं प्लान?, जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान

Sakshi Chhamalwan
5 Min Read
Mussoorie news

अगर आप भी दिसम्बर के आखिरी सप्ताह मसूरी आने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके काम की खबर हैं. देहरादून पुलिस ने आगामी क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के दौरान मसूरी आने-जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यातायात प्लान जारी किया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 225 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहेगा. ताकि जिले में आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

पुलिस ने तैयारी किया यातायात प्लान

बता दें सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर यातायात संचालन के लिए बाहरी जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाया गया है. बैरियर प्वाइंट पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी यातायात का दबाव होने पर डायवर्जन कवर करेंगे. पुलिस अधिकारियों की माने तो शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीड पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. यातायात पुलिस की ओर से आशारोड़ी व हरिद्वार-ऋषिकेश की तरफ से आने वाले पर्यटकों के लिए मसूरी जाने के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. इसके अलावा शहर में यातायात का दबाव होने पर मसूरी जाने वाला कोई भी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा.

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात रहेगी घुड़सवार पुलिस

यातायात पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के अनुसार यातायात के बेहतर संचालन के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुड़सवार पुलिस मौजूद रहेगी. ताकि यातायात संचालन बेहतर हो सके. मसूरी और देहरादून में तीन जगह ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा देहरादून में छह और मसूरी में दो क्रेन तैनात की जाएगी. जो सड़क किनारे खड़े वाहनों को उठाएगी. वहीं स्मार्ट सिटी के 536 और 166 पुलिस के कैमरे पूरे रूट पर निगरानी रखेंगे. बता दें मसूरी में भीड़भाड़ को देखते हुए पहली बार शटल सेवा शुरू की गई है. ये शटल सेवा किंगक्रेग पार्किंग, गज्जी बैंड और कुठाल गेट से चलेगी.

मसूरी में शुरू हुई शटल सेवा

पर्यटकों की भीड़ के अनुमान को देखते हुए पहली बार मसूरी में शटल सेवा शुरू की गई है. बता दें मसूरी में 12 पार्किंग स्थल हैं. जहां पर 3065 कार, 20 बस और 100 दुपहिया वाहनों के रखने की क्षमता है. पार्किंग फुल होने पर पर्यटक शटल सेवा से मसूरी भेजे जाएंगे. पार्किंग की स्थिति की स्टीक जानकारी के लिए रियल टाइम पार्किंग एप बनाया गया है. एप के माध्यम से होटल व्यवसायी पार्किंग के बारे में अपडेट देते रहेंगे.

दिल्ली से मसूरी आने वाले वाहनों के लिए ये है ट्रैफिक प्लान

दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर से मोहंड-आशारोड़ी-आइएसबीटी-शिमला बाइपास-सेंट ज्यूट्स चौक-बल्लुपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहड़ी गांव-मसूरी रोड-कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे.

हरिद्वार से मसूरी आने वाले वाहनों के लिए ये है ट्रैफिक प्लान

Plan A : हरिद्वार/ऋषिकेश से हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाईओवर-जोगीवाला-कैलाश अस्पताल से यूटर्न-छह नंबर पुलिया-रिंग रोड-लाडपुर तिराहा-सहस्त्रधारा क्रासिंग-आईटी पार्क- किरसाली चौक-साईं मंदिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट से मसूरी जाएंगे.

शहर में यातायात दबाव की स्थिति में लागू होगा ये प्लान

Plan B : हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहा-भानियावाला तिराहा-एयरपोर्ट तिराहा-थानो रोड- महाराणा प्रताप चौक-लाडपुर तिराहा-सहस्त्रधारा क्रासिंग-आइटी पार्क-किरसाली चौक-साईं मंदिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुठालगेट से मसूरी आएंगे.

मसूरी से आने के लिए ये है रूट

मौसरी से दिल्ली/सहारनपुर/रुड़की/ऋषिकेश/हरिद्वार और विकासनगर वापस आने के लिए मसूरी-कुठाल गेट-ओल्ड मसूरी रोड-राजपुर-साईं मंदिर-किरसाली चौक-आइटी पार्क-तपोवन बाइपास रोड-नालापानी चौक-तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा-छह नंबर पुलिया-जोगीवाला से ऋषिकेश व हरिद्वार रूट अपनाएंगे.

ये है बैरियर पॉइंट

आशारोड़ी, कुठालगेट, किरसाली चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक, जोगीवाला चौक, बंगाली कोठी तिराहा, आइएसबीटी, हर्रावाला चौक, नटराज चौक, रानीपोखरी तिराहा, बैराज तिराहा, श्यामपुर फाटक, नेपाली फार्म, छिद्दरवाला, एयरपोर्ट तिराहा, भोगपुर तिराहा और थानो तिराहा.

ये है डायवर्जन प्वाइंट

शिमला बाइपास चौक, सेंट ज्यूट्स तिराहा, कमला पैलेस, बल्लुपुर चौक, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, ओल्ड राजपुर रोड तिराहा, आइटी पार्क तिराहा, तपोवन तिराहा, लाडपुर तिराहा, जोगीवाला चौक, कैलाश अस्पताल कट, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट और कारगी चौक  

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।