National : 800 रेल यात्रियों की बचाई जान, केंद्र सरकार करेगी ट्रेन मास्टर अली जाफर को सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

800 रेल यात्रियों की बचाई जान, केंद्र सरकार करेगी ट्रेन मास्टर अली जाफर को सम्मानित

Renu Upreti
2 Min Read
Central government will honor train master Ali Jafar

रेलवे कर्मचारियों के काम को मान्यता देते हुए केंद्र सरकार हर साल विभिन्न स्तरों पर रेलवे क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले 100 लोगों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित करती है। ऐसे में पिछले साल 800 लोगों की जान बचाने वाले तमिलनाडु के श्रीवैंकुटम रेलवे स्टेशन मास्टर को पुरस्कार देने की घोषणा की है। 21 दिसंबर को मनाए जाने वाले अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस बार पुरस्कार के लिए तमिलनाडु के 800 लोगों की जान बचाने वाले स्टेशन मास्टर ए जाफर अली को चुना गया है।

क्या हुआ था 17 दिसंबर 2023 को ?

बता दें कि पिछले साल 17 दिसंबर 2023 में आए चक्रवात मिक जाम की वजह से अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और दक्षिणी जिले प्रभावित हुए थे। ऐसे में संतुर एक्सप्रेस ट्रेन हमेशा की तरह तिरुचेंदूर से चेन्नई के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन श्रीवैकुंटमरेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी स्टेशन मास्टर जफर अली को इंजीनियरिंग अधिकारी से सूचना मिली कि रेलवे लाइन बाढ़ के पानी में डूब गई है। ऐसे में उन्होनें तुरंत ट्रेन को श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर रूकवाया।

भीषण बारिश, बिजली गुल और चारों तरफ पानी ही पानी

भीषण बारिश के कारण बिजली गुल होने और चारों तरफ अंधेरा होने के कारण ट्रेन के एक ही स्थान पर रुकने से नाराज यात्रियों की स्टेशन मास्टर से बहस हो गई। ऐसे में जब अगला दिन हुआ तो सभी यात्री यह देखकर हैरान रह गए कि रेलवे स्टेशन पर हर तरफ पानी भर गया है। लगभग 2 दिनों तक ट्रेन एक ही जगह खड़ी रही। आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें भोजन पहुंचाया। करीब तीन दिन बाद रेस्कयू टीम श्री वैकुंटम रेलवे स्टेशन पहुंची। समय पर ट्रेन रोक देने से 800 यात्रियों की जान बच गई। इसके बाद स्टेशन मास्टर जफर अली की विभिन्न दलों ने सराहना की।

Share This Article