Highlight : यंग इंडिया के बोल सीजन - 5 का हुआ शुभारंभ, कांग्रेस ने युवाओं से किया ये आग्रह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यंग इंडिया के बोल सीजन – 5 का हुआ शुभारंभ, कांग्रेस ने युवाओं से किया ये आग्रह

Yogita Bisht
2 Min Read
यंग इंडिया के बोल 5

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज अपने प्रमुख कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को 9 दिसंबर को भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब द्वारा लॉन्च किया गया।

यंग इंडिया के बोल सीजन – 5 का हुआ शुभारंभ

यंग इंडिया के बोल सीजन – 5 का आज शुभारंभ हो गया है। जिसको लेकर उत्तराखंड में भी युवा कांग्रेस ने कई कार्यक्रम किए। इस मौके पर युवा कांग्रेस ने देश के सामने खड़ी दो गंभीर समस्याओं, बेरोज़गारी में चौंकाने वाली वृद्धि और भारत के युवाओं को बर्बाद कर रही बेकाबू ड्रग तस्करी, पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।

मोदी सरकार अपने नौकरी देने के वादे को पूरा करने में रही विफल

यंग इंडिया के बोल के तहत आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया चेयरमैन देवेश उनियाल ने इन दोनों समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेरोज़गारी और नशे के प्रसार की ये दोहरी समस्या समाज को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है। देश के युवाओं पर बुरा असर डाल रही है। मोदी सरकार अपने 2 करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। बेरोज़गारी जैसे गंभीर मुद्दे से निपटने के लिए भाजपा ने केवल चुनावी जुमलों और सतही उपायों का सहारा लिया है।

कांग्रेस ने युवाओं से किया ये आग्रह

देवेश उनियाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए ‘रोज़गार मेला’ का जुमला दिया, लेकिन उससे हासिल क्या हुआ ? युवा कांग्रेस ने युवाओं की इन चिंताओं को उजागर करने के लिए यंग इंडिया के बोल के 5वें संस्करण की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों, पेशेवरों, जमीनी कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक उत्साही युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे अपनी आवाज़ उठाएं और इस गैर-जिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।