National : ‘राज कपूर से सीखे आज के फिल्ममेकर’, पीएम मोदी ने दी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘राज कपूर से सीखे आज के फिल्ममेकर’, पीएम मोदी ने दी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

Renu Upreti
2 Min Read
'Today's filmmakers should learn from Raj Kapoor', PM Modi pays tribute on his 100th birth anniversary

आज 14 दिसंबर 2024 को शोमैन के नाम से मशहूर एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती है। भारतीय सिनेमा के ओरिजनल शोमैन, एक्टर -फिल्म निर्माता राज कपूर अपनी अनूठी कहानी कहने की शैली के लिए मशहूर थे। आज उनकी जयंती पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। देश के पीएम मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट मे लिखा कि राजकपूर केवल फिल्ममेकर नहीं थे, वे एक राजदूत की भूमिका में थे।

पीएम मोदी ने क्या लिखा?

पीएम मोदी ने लिखा राजकपूर का सिनेमा के प्रति जुनून कम उम्र में ही शुरु हो गया और उन्होनें एक उम्दा कहानीकार के रुप में उभरने के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी फिल्में कलात्मकता, भावना और यहां तक कि सामाजिक टिप्पणियों का मिश्रण थीं। उन्होनें आम नागरिकों की आकांक्षाओं और संघर्षों को आम जनता तक पहुंचाया।

राज कपूर से सीखे आज के फिल्म मेकर

पीएम मोदी ने लिखा कि राज कपूर एक फिल्म मेकर नहीं थे, बल्कि वे राजदूत की भूमिका में थे। उन्होनें इस भूमिका में रहते हुए भारतीय सिनेमा को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। उन्होनें कहा कि आज के फिल्ममेकर उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो आगे की पीढियों तक याद रखा जाएगा। मैं एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और क्रिएटिव वर्ल्ड में उनके योगदान को याद करता हूं।

हाल में कपूर फैमिली से मिले थे पीएम

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी से कपूर फैमिली ने मुलाकात की थी। कपूर फैमिली ने पीएम मोदी को राज कपूर की 100 वीं जयंती पर आयोजित फैस्टिवल का निमंत्रण दिया था। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राज कपूर के योगदान का जिक्र किया था। उन्होनें कहा था कि राज कपूर अपने समय से बहुत आगे थे, उन्होनें अपनी कहानियों के जरिए दुनिया भर के लोगों के बीच भारत को सॉफ्ट पावर के रुप में स्थापित किया।

Share This Article