Entertainment : खाकी वर्दी में लौट रही हैं रानी मुखर्जी, Mardaani 3 का हुआ ऐलान, जानें रिलीज डेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खाकी वर्दी में लौट रही हैं रानी मुखर्जी, Mardaani 3 का हुआ ऐलान, जानें रिलीज डेट

Uma Kothari
3 Min Read
rani mukerji Mardaani 3 announced mardaani 3 Release Date

रानी मुखर्जी की सुपरहिट फ्रेंचाइजी मर्दानी (Mardaani) बीते दस सालों से दर्शकों के दिलों में राज कर रही है। यशराज फिल्म्स की ये फिल्म सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइजी बन चुकी है। इस फिल्म अब तक दो पार्ट आ चुके है। दोनों ही पार्ट को दर्शकों ने काफी प्याय दिया है। इसी बीच अब इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट(Mardaani 3) मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है। चलिए जानते है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट (Mardaani 3 Release Date) से भी पर्दा उठा दिया होगा।

से लौट रही हैं रानी मुखर्जी (Mardaani 3 Release Date)

आज यानी 13 दिसंबर को मर्दानी 2 की रिलीज एनिवर्सरी पर यशराज फिल्म्स ने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने ऑफिशियली मर्दानी 3 की अनाउंसमेंट कर दी है। एक बार फिर रानी मुखर्जी पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में दिखाई देंगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी है। मर्दानी 3 की घोषणा करते हुए कैप्शन लिखा, “खत्म हुआ इंतजार! मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में वापस आ गई हैं। 2026 में सिनेमाघरों में।”

कब शुरू हो रही मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू?

रानी मुखर्जी एक बेहतरीन आदाकारा है। इस दौरान मर्दानी 3 को लेकर रानी ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं! पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है. मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं. यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं”

होगी डार्क, डेडली और ब्रूटल होगी मर्दानी 3

रानी ने आगे कहा, “जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें एक ऐसी कहानी मिले जो ‘मर्दानी फ्रेंचाइज़ी’ को नेक्स्ट लेवलपर ले जाए, जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे देखकर उतना ही रोमांचित होंगे। मर्दानी’ एक बेहद पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइज़ी है, और इससे जुड़े दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारी ज़िम्मेदारी है. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करेंय ‘मर्दानी 3’ डार्क, डेडली और ब्रूटल है. मैं लोगों का रिएक्शन जानने के लिए एक्साइटेड हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है।”

Share This Article