Entertainment : 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोडी है', कॉन्सर्ट के दौरान बजरंग दल पर Diljit Dosanjh ने कसा तंज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोडी है’, कॉन्सर्ट के दौरान बजरंग दल पर Diljit Dosanjh ने कसा तंज

Uma Kothari
2 Min Read
diljit dosanjh reply to-telangana govt for banning liquor song

दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) का आजकल अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट चल रहा है। कई शहरोंं में वो परफॉर्म कर चुके है। तो वहीं कुछ में परफॉर्म करना बाकी हैं। ‘दिल- लुमिनाती टूर’(Dil-Luminati Tour) उनका किसी ना किसी बात के लिए सुर्खियों में बना रहा। फिलहाल उन्होंने इंदौर में परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट को कैंसिल करने के लिए बजरंग दल ने विरोद प्रदर्शन किया था। ऐसे में दिलजीत दोसाझ ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बजरंग दल पर तंज कसा।

Diljit Dosanjh ने बजरंग दल पर कसा तंज

दरअसल बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन का जवाब देते हुए पंजाबी स्टार Diljit Dosanjh ने अपने कॉन्सर्ट में इंदौरी की फेमस गजल कही। गजल कुछ इस प्रकार है कि “अगर खिलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है”

बजरंग दल का विरोध

बता दें कि रविवार को बजरंग दल ने सिंगर का कॉन्सर्ट कैसिल करने के लिए पुलिस से संपर्क किया था। बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, “दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है. वह खालिस्तान का भी समर्थक है. हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे. हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है. अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे.”

कॉन्सर्ट के ख़िलाफ़ नहीं हैं-बजरंग दल

तो वहीं इंदौर में बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, “हमारा विरोध नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ था. हम इस कॉन्सर्ट के ख़िलाफ़ नहीं हैं. इन समारोहों में नशीली दवाओं का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है; हम उसके खिलाफ हैं. हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल भी थे।”

Share This Article