Big News : देहरादून में मर्डर से सनसनी, रिटायर्ड ONGC अधिकारी एके गर्ग की चाकू से गोदकर हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में मर्डर से सनसनी, रिटायर्ड ONGC अधिकारी एके गर्ग की चाकू से गोदकर हत्या

Yogita Bisht
2 Min Read
देहरादून हत्या

देहरादून के जीएमएस रोड के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी की हत्या से सनसनी मच गई। ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर 76 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर पर अकेले रहते थे। उनका शव उन्हीं के मकान के पिछले हिस्से में स्थित बाथरूम में मिला है।

रिटायर्ड ONGC अधिकारी एके गर्ग की चाकू से गोदकर हत्या

अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की हत्या से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है। जब पुलिस उनके मकान पर पहुंची उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य हिस्से में कोई भी नहीं था लेकिन घर की सभी लाइटें खुली हुई थी।

जब पुलिस मकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां की भी सारी लाइटें खुली हुई थी। जब पुलिस बाथरूम में पहुंची तो देखा की एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े हुए थे। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बुजुर्ग के छाती और पेट में अनगिनत वार 

बता दें कि बुजुर्ग की छाती में और पेट में अनगिनत वार किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हत्यारा बेहद ही गुस्से से भरा हुआ था। इसकी गवाही बुजुर्ग के शरीर के घाव दे रहे हैं। उनके शरीर पर इतने वार किए गए हैं कि पेट के इन घावों से उनकी आंतें भी बाहर आ गई हैं।

सीसीटीवी कैमरों को चेक करने में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने में जुट गई है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर हर दिन कोई ना कोई डिलीवरी वाला आता था। पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।