Highlight :  सीएम धामी ने भारत दर्शन बस को दिखाई हरी झंडी, छात्र-छात्राओं को किट भी बांटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

 सीएम धामी ने भारत दर्शन बस को दिखाई हरी झंडी, छात्र-छात्राओं को किट भी बांटी

Yogita Bisht
2 Min Read
सीएम ने दिखाई हरी झंडी

सीएम धामी ने भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भारत दर्शन बस को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सीएम ने छात्र-छात्राओं को किट का वितरण भी किया। भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत 157 छात्र-छात्राएं देश के कई राज्यों का भ्रमण करेंगे।

सीएम धामी ने भारत दर्शन बस को दिखाई हरी झंडी

भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं को किट का वितरण की। इसके साथ ही सीएम धामी ने भारत दर्शन बस को हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया। बता दें कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम प्रदेश के 157 छात्र-छात्राओं को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों का भ्रमण कर वहां की विविध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना से परिचित होने का अवसर प्रदान करेगा।

आप हमारे राज्य के हैं ब्रांड एम्बेसडर – सीएम धामी

भारत दर्शन बस को रवाना करने से पहले सीएम धामी ने टॉपर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि ये शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ ही इस से व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ेगा। सीएम ने टॉपर छात्र-छात्राओं को कहा कि “आप हमारे राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं, आप जहां भी जाए हमारे राज्य की बोली, भाषा, संस्कृति, देव स्थानों, विशेषताओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराएं. लोगों को शीतकालीन यात्रा के बारे में भी बताएं।”

https://twitter.com/pushkardhami/status/1866052530418971073
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।