Sports : IND Vs AUS 2nd Test में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AUS 2nd Test में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

Uma Kothari
2 Min Read
ND vs AUS 2nd test aus won by 20 wickets

टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार मिली है। भारत एडिलेड का किला भेदने में नाकामयाब रह। पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत लिया। एक बार फिर भारत को डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज को दोनों ही पारियों में बेकार प्रदर्शन देखने को मिला।

ND vs AUS दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार

बता दें कि IND vs AUS 2nd Test में पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 337 रनों की पारी खेलकर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली। जिसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 175 रन ही बना सकी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 19 रन बनाने थे। बिना कोई विकेट गवाए टीम ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया।

10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में कभी भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारा है। इस मैच को मिलाकर ये ऑस्ट्रेलिया आठवीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। बल्लेबाज ने पहली पारी में 140 रनों की पारी खेली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त भी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में जहां मिचेल स्टार्क ने छह विकेट झटके। तो वहीं पैट कमिंस ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

Share This Article