Big News : उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, सीएम ने रैन-बसेरों में सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, सीएम ने रैन-बसेरों में सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Achievements of Dhami Government

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए हल्की बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के डीएम को रैन-बसेरों में सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश दिए हैं.

सीएम ने रैन-बसेरों में सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. जिसके बाद सीएम धामी ने शनिवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों को रैन-बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं जुटाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को रजाई और कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव के भी इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया है.

आवासहीन लोगों को किया जाए रैन बसेरों में शिफ्ट

सीएम ने कहा कि तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाएं. जरूरत के अनुसार रैन बसेरे शुरू करने के साथ ही रैन-बसेरों में आवासहीन लोगों और परिवारों को शिफ्ट किया जाए. खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तत्काल रैन-बसेरा की सुविधा दी जाए. जिला प्रशासन अपने स्तर से सावधानी बरतते हुए जरूरतमंद लोगों को हर तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

IMD ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने आठ और नौ दिसंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिया बर्फ़बारी की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 10 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम फिर शुष्क हो जाएगा. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठिठुरन में इजाफा होगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।