Highlight : हल्द्वानी में सीएम धामी ने किया नवनिर्मित सिटी पार्क का अवलोकन, कहा- जल्द बनेगा भव्य मीडिया सेंटर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में सीएम धामी ने किया नवनिर्मित सिटी पार्क का अवलोकन, कहा- जल्द बनेगा भव्य मीडिया सेंटर

Yogita Bisht
1 Min Read
CM HALDWANI

सीएम धामी आज हल्द्वानी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी पहुंचने पर विधायक भाजपा विधायकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद सीएम धामी एफटीआई परिसर में बैठक की और नवनिर्मित सिटी पार्क का अवलोकन किया।

सीएम धामी ने किया नवनिर्मित सिटी पार्क का अवलोकन

हल्द्वानी में सीएम धामी ने नवनिर्मित फॉरेस्ट सिटी पार्क का अवलोकन किया और पार्क परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हरियाली बढ़ाने, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस पार्क का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है।

जल्द हल्द्वानी में बनेगा भव्य मीडिया सेंटर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये पार्क हल्द्वानी शहरवासियों के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया गया है। जहां हर आयु वर्ग के लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं और अपनी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा हल्द्वानी में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद मीडिया सेंटर अब तक न बनने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सेंटर के लिए भूमि तलाश की जा रही है जल्द भव्य मीडिया सेंटर बनाया जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।