Highlight : भू-कानून का उल्लंघन करने वालों से ना खरीदें जमीन, वरना हो जाएंगे परेशान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भू-कानून का उल्लंघन करने वालों से ना खरीदें जमीन, वरना हो जाएंगे परेशान

Yogita Bisht
2 Min Read
भू-कानून

उत्तराखंड में कई बाहरी लोगों ने भू-कानून का उल्लंघन कर या नियमों को ताक पर रख जमीन खरीदी है। सरकार का इन पर शिकंजा कसने के बाद ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि ये लोग उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों को जमीन बेच रहे हैं। ऐसे लोगों से जमीन खरीदने वालों को सरकार ने सावधान किया है।

भू-कानून का उल्लंघन करने वालों से ना खरीदें जमीन

अपर सचिव राजस्व ने बताया कि राज्य में मौजूदा भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े मामलों में जिला प्रशासन स्तर से लगातार कार्रवाई जारी है। इन कार्रवाई के बीच ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि राज्य से बाहर के लोग, जिन्होंने पूर्व में भू-कानून का उल्लंघन कर जमीनें खरीदी हैं, वे अब इन जमीनों को राज्य के लागों को ही बेच रहे हैं। इसलिए स्थानीय जनता से अपील है कि ऐसे लोगों से किसी भी तरह से जमीन का सौदा न करें। ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह का कोई वित्तीय नुकसान न हो।

भू-कानून का उल्लंघन के मामलों में हर किसी पर होगी कार्रवाई

अपर सचिव राजस्व ने स्पष्ट किया है कि अगर राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति ने भू-कानून उल्लंघन कर राज्य में जमीन खरीदी है तो उन प्रकरण में भू-कानून के स्पष्ट प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे व्यक्ति द्वारा बाद में जमीन राज्य के निवासियों को बेच भी दी जाती है, तो भी राज्य से बाहर का व्यक्ति भू-कानून का उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई से बच नहीं सकता।

ऐसे उल्लंघन पर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी को भी जमीनों की रजिस्टी में इस बात पर सतर्कता बरतने को कहा गया है कि भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े लोग उन्हीं जमीनों को राज्य के निवासियों को तो बेच कर नुकसान न पहुंचा पाएं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।