Big News : शासन में बड़ा फेरबदल, कार्यवाहक DGP समेत दो IPS के किए ट्रांसफर, आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शासन में बड़ा फेरबदल, कार्यवाहक DGP समेत दो IPS के किए ट्रांसफर, आदेश जारी

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
two IPS officers including acting DGP transferred

उत्तराखण्ड पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गया है. दीपम सेठ को डीजीपी पद की जिम्मेदारी देने के बाद शासन ने कार्यवाहक डीजीपी पद से अभिनव कुमार को अवमुक्त कर जेल विभाग की जिम्मेदारी दी है. जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं.

कार्यवाहक DGP समेत दो IPS के किए ट्रांसफर

बता दें एडीजी अभिनव कुमार को जेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. अभिनव कुमार को एडीजी जेल बनाया गया है. इसके अलावा विमला गुंज्याल को आईजी विजिलेंस बनाया गया है. जबकि एसएसपी विजिलेंस रहे धीरेंद्र गुंज्याल को आईजी विजिलेंस के पद से हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा है.

two IPS officers including acting DGP transferred
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।