आराध्या बच्चन ने बीते दिन यानी 16 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट(Aaradhya Bachchan Birthday) किया। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की। कुछ ही समय में ये तस्वीरें चर्चा का विषय बन गई। इन तस्वीरें में आराध्या और ऐश्वर्या तो दिखे लेकिन इसमें बच्चन फैमिली नजर नहीं आईं। इन फोटोज से अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) भी मिसिंग दिखे।
आराध्या की बर्थडे सेलिब्रेशन फोटोज (Aaradhya Bachchan Birthday)
बीते दिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने अपना 13वां जन्मदिन मनाया। ऐश्वर्या ने जन्मदिन की फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा, “मेरी लाइफ के दो प्यार पापा और मेरी डार्लिंग आराध्या, हैप्पी बर्थडे। मेरा दिल, मेरी आत्मा…..हमेशा।” सेलिब्रेशन की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और आराध्या अपने पापा-नाना की फोटो के नमस्ते करते नजर आए।
बेटी आराध्या के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन नहीं आए नजर
हालांकि आराध्या के जन्मदिन पर बच्चन फैमिली नहीं दिखाई दी। आराध्या के साथ ऐश्वर्या की मां ही फोटोज में नजर आ रही हैं। यहां तक की आराध्या के पिता आभिषेक बच्चन भी फोटोज में नजर नहीं आए।
बता दें कि दोनों ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। दोनों की बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। कई बार दोनों की तलाक की खबरें भी चर्चाओं में बनी रही। बता दें कि इस बार अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को बर्थडे विश भी नहीं किया था।