Big News : उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

Yogita Bisht
1 Min Read
school closed

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सेना की प्रादेशिक भर्ती चल रही है। ये भर्ती 12 नवंबर से शुरू हो गई है जो कि 27 नवंबर तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में युवा पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। जिसके चलते डीएम ने पिथौरागढ़ के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी

पिथौरागढ़ के स्थान देवकटिया में सेना की प्रादेशिक भर्ती चल रही है। जिसके लिए देश के विभिन्न राज्यों से युवा इसमें शामिल होने के लिए पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। भर्ती कार्यक्रमानुसार उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य हेतु निर्धारित तिथियों में अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के प्रतिभाग किये जाने एवं उक्त के कारण मार्ग में ट्रैफिक अधिक होने से विद्यार्थियों के आने-जाने में समस्या को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

डीएम ने जारी किए आदेश

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने 20 नवंबर से 22 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान पिथौरागढ़ में स्थित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय भौतिक रूप से बन्द रहेंगे। इस दौरान में अध्यापकों द्वारा बच्चों को ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

holiday
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।