Big News : मनचले ने किया छात्रा के साथ रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, फिर... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मनचले ने किया छात्रा के साथ रेप, अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, फिर…

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Three men raped the pregnant wife who went to reconcile, then burnt her alive
Three men raped the pregnant wife who went to reconcile, then burnt her alive

किशोरी के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा की मां ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी थी.

छात्रा के साथ किया रेप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को विकासनगर निवासी एक महिला ने तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि समद पुत्र शकील निवासी सहारनपुर हाल निवासी विकासनगर ने उसकी नाबालिग बेटी का स्कूल आते जाते पीछा किया. एक दिन देर रात जब उनकी बेटी शौच के लिए जा रही थी तब युवक ने उनकी बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान उनकी बेटी की अश्लील वीडियो और वीडियो भी बना ली. आरोपी ने छात्रा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने इसके बाद किशोरी को उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।