Big News : यहां ततैयों और मधुमक्खियों के हमले में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां ततैयों और मधुमक्खियों के हमले में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Yogita Bisht
2 Min Read
मधुमक्खी का हमले में मौत

टनकपुर और पिथौरागढ़ में ततैयों और मधुमक्खियों के हमले में दो की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के झूलाघाट में ततैयों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जबकि टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई। इन हादसों के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

पिथौरागढ़ में ततैयों के हमले में एक की मौत

पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मल्ली भटेड़ी गांव में एक महिला की मौत ततैयों के हमले के कारण हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मल्ली भटेड़ी गांव निवासी 52 वर्षीय देवकी देवी पत्नी स्व त्रिलोक राम गांव की दूसरी महिलाओं के साथ घास काटने के लिए गई थी। लेकिन घास काटने के दौरान ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

यहां मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत

दूसरी घटना मधुमक्खियों के हमले की है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मूल रूप से पिथौरागढ़ के ही भौड़ी गांव के मूल निवासी 50 वर्षीय नरेश चंद्र तिवारी पुत्र भोपाल दत्त तिवारी जो कि फिलहाल टनकपुर स्थित मनिहारगोठ में रह रहे थे।

शुक्रवार दोपहर को पिथौरागढ़ चुंगी के पास ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। आस-पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. जितेंद्र जोशी ने बताया कि उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि मृतक के शरीर में कहीं भी मधुमक्खियों का डंक नहीं था। असलिए पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।