National : छठ पूजा के मौके पर फ्लाइट का किराया आसमान पर, दिल्ली से पटना जाना पेरिस से महंगा, यहां जानें   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छठ पूजा के मौके पर फ्लाइट का किराया आसमान पर, दिल्ली से पटना जाना पेरिस से महंगा, यहां जानें  

Renu Upreti
2 Min Read
Flight fares skyrocket on the occasion of Chhath Puja

त्योहारों में ट्रेन में सीटें नहीं है। लोग बमुश्किल साधन जुटाकर अपने गांव पहुंच रहे हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है। इस बीच रेलवे ने छठ पूजा के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन वो नाकाफी हैं।

दरअसल, छठ पूजा पर हर साल यही स्थिति रहती है। ट्रेनों में खचाखक भीड़ रहती है। स्पेशल पर प्रीमियम ट्रेनें चलाई जाती है, जिसका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। वहीं पटना समेत बिहार-झारखंड के कई शहरों में फ्लाइट की सुविधा भी है। लेकिन छठ पूजा पर फ्लाइट का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

छठ पूजा पर मंगलवार को दिल्ली से पटना का एयर किराया 10 हजार रुपये से 23 हजार रुपये के बीच  पहुंच गया है। वहीं आम दिनों में दिल्ली से पटना के लिए विमान का किराया करीब 5 हजार रुपये होता है लेकिन छठ पूजा में एयर किराये में तिगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है।

मौके का फायदा उठा रही एयरलाइंस कंपनियां

दरअसल, एयरलाइंस की कपंनियां भी मौके का फायदा उठा रही हैं। महानगरों से बिहार-झारखंड के दूसरे शहर के लिए भी एयर किराये में भारी इजाफा हो गया है। दिल्ली से देवघर के लिए मंगलवार को किराया बढ़कर 14,668 रुपये तक हो गया है। जबकि बुधवार के लिए दिल्ली से देवघर का एयर टिकट प्राइस 10,258 रुपये है। या बढ़कर 14,668 रुपये तक हो गया है. जबकि बुधवार के लिए दिल्ली से देवघर का एयर टिकट प्राइस 10,258 रुपये है. वैसे आम दिनों में दिल्ली से देवघर का एयर किराया करीब 5500 रुपये होता है।  

5 नवंबर से छठ पूजा का आगाज

बता दें कि छठ पूजा का कल यानी मंगलवार से आगाज हो जाएगा। मंगलवार 5 नवंबर को नहाय-खाय है, उसके अगले दिन 6 नवंबर को खरना है। जबकि 7 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। फिर 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाएगा।

Share This Article