National : दिवाली से पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की खास अपील, यहां जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिवाली से पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की खास अपील, यहां जानें

Renu Upreti
3 Min Read
PM Modi made special appeal in 'Mann Ki Baat' program before Diwali

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में देशवासियों से खास अपील की है। उन्होनें दिवाली के त्योहार से पहले कई लोगों से कई तरह की आदतें अपनाने और वोकल फॉर लोकल का खास संदेश दिया है। उन्होनें आत्मनिर्भर भारत को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया है। इस दौरान उन्होनें बताया कि 10 साल पहले कई बातें ऐसी थीं, जिनकी कल्पना करना मुश्किल था, लेकिन अब भारत उन्हें हासिल कर चुका है। उन्होनें कहा कि आत्मनिर्भर भारत अब एक सराकरी अभियान नहीं है, बल्कि यह लोगों को जीवन में शामिल हो चुका है। अब यह लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है।

वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें

पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से कहा कि त्योहारों के मौसम में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हैं। वोकल फॉर लोकल के नारे को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करें। उन्होनें कहा कि आपने अपने आसपास जो भी नया स्टार्टअप या इनोवेशन देखा है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें।

कश्मीर के फिरदोसा का जिक्र

इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीर के फिरदोसा का जिक्र किया, जिन्होनें अपने सुलेख के जरिए कश्मीर को नई पहचान दिलाई है। इसके अलावा उन्होनें सारंगी वादक और चेरियार पेंटिग का भी जिक्र किया। उन्होनें छत्तीसगढ़ के बुटलूराम माथरा जी के बारे में भी बताया, जो आदिवासियों की सभ्यता को बचाने का काम कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि दुनिया में अलग-अलग लोग भारतीय संस्कृति से मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। रूस में कालिदास की अभिज्ञान शांकुतलम के नाट्य रूपांतरण के बारे में भी बताया। दुनिया के सबसे ठंडे शहर में भारतीय साहित्य की छाप हमारे लिए गर्व की बात है।

फिटनेस का किया जिक्र

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि पहले की तुलना में देश के लोग फिटनेस के लिए काफी जागरूक हो गए हैं। हर जगह पार्क में लोग दिखाई दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। इसमें सभी लोग शामिल हों और अकता के साथ फिटनेस का मंत्र बांटे। उन्होनें अंत में बच्चों और पूरे परिवार को फिट रखने की पहल की।

Share This Article