कृति सेनन काजोल और शाहीर शेख की फिल्म दो पत्ती (Do Patti) सुर्खियों में बनी हुई है। रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म को शशांक चतुर्वेदी ने डायरेक्ट किया है। शानदार ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है। ऐसे में चलिए जानते है कि आप फिल्म को कब और कहां औऱ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म(Do Patti OTT Release) में देख सकते हो?
कब और कहां रिलीज हो रही दो पत्ती ? Do Patti OTT Release
कृति और काजोल की जोड़ी दूसरी बार साथ आई है। दोनों को दो पत्ती(Do Patti) से पहले फिल्म दिलवाले में एक साथ काम करते हुए देखा गया था। फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। आज यानी 25 अक्टूबर को सस्पेंस थ्रिलर ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
‘दो पत्ती’ का क्या है स्टोरी?
रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म की कहानी पहाड़ी शहर देवीपुर की एक कॉप विद्या ज्योति के आस-पास घूमती है। इस कॉप का किरदार काजोल ने निभाया है। कृति सेनन इस फिल्म में जुड़वां बेहनों का रोल निभा रही है। टीवी के फेमस एक्टर शहीर शेख ने ‘दो पत्ती’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें वो कृति के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।