Trending : दिनभर रहे भूखे, चचाजान ने Mia Khalifa के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, देखिए Viral Video - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिनभर रहे भूखे, चचाजान ने Mia Khalifa के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, देखिए Viral Video

Uma Kothari
2 Min Read
old man keeps karva chauth fast for mia khalifa video viral

हाल ही में देशभर में बड़ी ही धूम धाम से करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्यौहार मनाया गया। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। तो वहीं कुछ शादीशुदा मर्द भी अपनी पत्नियों की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहा है। यहां एक बुजुर्ग शख्स ने करवा चौथ का व्रत रखा। हालांकि चचाजान ने जिसके लिए व्रत रखा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व पार्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) के लिए करवा चौथ का व्रत रखा।

चचाजान ने मिया खलीफा के लिए रखा (Karwa Chauth Fast for Mia Khalifa)

दरअसल ये वायरल वीडियो यूपी की बताई जा रही है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने पूर्व पार्न स्टार मिया खलीफा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। जिस तरह करवा चौथ के दिन महिलाएं तैयार होती है। ठीक उसी तरह बुजुर्ग ने भी शेरवानी पहनी हुई थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चचाजान पहले चांद की पूजा करते है। फिर उसके बाद छन्नी से पार्नस्टार मिया खलीफा का चेहरा देखते है। जिसके बाद मिया की तस्वीर को पानी भी पिलाते है। हर कोई ये वीडियो देख हैरान रह गया।

लोगों ने कहा-ये ही है असली प्यार

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी शेयर भी किया जा रहा है। शख्स ने दीवार पर मिया की तस्वीर टांग रखी थी। जहां कई लोग ये देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग चचाजान के इस व्रत को ही असली प्यार कह रहे हैं।

Share This Article