Almora : अंडरवर्ल्ड के डॉन पीपी को जूना अखाड़ा ने किया बर्खास्त, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंडरवर्ल्ड के डॉन पीपी को जूना अखाड़ा ने किया बर्खास्त, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी

अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड के डॉन पीपी को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अखाड़े से बर्खास्त कर दिया है. बता दें बीते दिनों प्रकाश पांडे को अल्मोड़ा जेल में कुछ संतों ने दीक्षा दी थी. बताया जा रहा है वह सभी संत फर्जी थे.

अंडरवर्ल्ड के डॉन पीपी को जूना अखाड़ा ने किया बर्खास्त

कुख्यात गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पांडे को बीते दिनों पहले श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का संत बनाया था. मामला तूल पकड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरि गिरि महाराज ने जांच कमेटी गठित की थी. जूना अखाड़ा की जांच पूरी होने के बाद पीपी को बर्खास्त कर दिया है. बताया जा रहा है की जेल में पीपी को दीक्षा देने वाले संत फर्जी थे.

कौन है अंडरवर्ल्ड का डॉन प्रकाश पांडे ? (Who is underworld don Prakash Pandey?)

बता दें प्रकाश पांडे उर्फ़ पीपी मूल रूप से नैनीताल के खनैइया गांव का रहना वाला है. प्रकाश पांडे की मां का उनके बचपन में ही देहांत हो गया था. प्रकाश पांडे के पिता फौजी थे. कहा जाता है कि प्रकाश पांडे ने बहुत कम उम्र में पीपी मुंबई चला गया था. नब्बे के दशक में प्रकाश की मुलाकात छोटे राजन से हुई. कम समय में पीपी छोटा राजन का राइट हैंड बन गया. कहा जाता है कि छोटा राजन और दाऊद के बीच दरार पड़ी तो पीपी को दाऊद के ठिकानों की जिम्मेदारी दी गई. यहां से पीपी का कद और बढ़ गया. बताया ये भी प्रकाश पांडे दाऊद को मारने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच गया था.

हालांकि पीपी दाऊद को मार नहीं पाया था. कुछ समय बाद छोटा राजन से भी पीपी की अनबन हो गई थी और उसने छोटा राजन का साथ भी छोड़ दिया था. पीपी सुर्ख़ियों में तब आया जब उसने दिल्ली के क्राइम ब्रांच के एसीपी राजबीर सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी. जिसके बाद पीपी देश छोड़कर वियतनाम भाग गया और वहीं अपना कारोबार करने लगा. बताया जाता है कि प्रकाश वियतमान से ही मुंबई के अंडरवर्ल्ड को ऑपरेट करने लगा था. उसे वियतनाम से गिरफ्तार किया गया था. लंबे समय से पीपी उत्तराखंड की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. प्रकाश पांडे वर्तमान में अल्मोड़ा में हत्या के आरोप में सजा काट रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।