Religious : Karwa Chauth 2024 Date : 19 या 20, इस साल कब मनाया जाएगा करवाचौथ का व्रत? जानें सही डेट और महत्व - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Karwa Chauth 2024 Date : 19 या 20, इस साल कब मनाया जाएगा करवाचौथ का व्रत? जानें सही डेट और महत्व

Uma Kothari
3 Min Read
karwa chauth 2024 date kab hai karvachauth when is karvachauth 2024

हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी। करवा चौथ में व्रत रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। इस दौरान महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है। रात को चांद की पूजा करने के बाद ही पानी पीकर अपना व्रत खोलती है। ऐसे में लोगों के मन मे सवाल है कि इस साल करवा चौथ किस तारीख को (karwa chauth 2024 Date) पड़ रहा है। चलिए जानते है कि इस साल करवा चौथ का व्रत (kab hai karwachauth) कब रखा जाएगा।

कब है करवा चौथ का व्रत? ( kab hai karwachauth)

हिंदू पंचांग की माने तो कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। ऐसे में 19 अक्टूबर से कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ हो रहा है। ये 19 अक्टूबर को शाम 6:17 मिनट पर शुरू होकर 20 अक्टूबर को दोपहर 3:47 तक रहेगी। 20 अक्टूबर को उदय काल में चतुर्थी तिथि रहेगी। जिसके चलते सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर(kab hai karwachauth) को रखेंगी।

ये भी पढ़े:- Karwa Chauth पर दें ये क्रिएटिव सरप्राइज गिफ्ट, ख़ुशी से झूम उठेंगी आपकी पत्नी

करवा चौथ के व्रत का महत्व

मान्यताओं की माने तो सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। कहा जाता है कि माता पार्वती ने भी भगवान शिव के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। अन्य मान्यता के अनुसार जब युद्ध में राक्षस देवलाओं पर भारी पड़ रहे थे तो सभी देवताओं की पत्नियां बह्मदेव के पास जाती है और पति की रक्षा के लिए वो क्या कर सकती है इसका सुझाव लेती है।

ऐसे में ब्रह्मदेव उन्हें करवा चौथ का व्रत रखने की सलाह देते है। जिसके बाद सभी देवियों ने करवा चौथ का व्रत रखा जिससे राक्षसों से उनकी रक्षा हुई। कहा जाता है कि तभी से ये परंपरा चलती आ रही है।इस दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है। जिसके चलते सुहागिन महिलाएं चांद की पूजा कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है।

Share This Article