National : Baba Siddiqui हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान, लॉरेंस के नाम पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले की आई तस्वीर सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Baba Siddiqui हत्याकांड में चौथे आरोपी की हुई पहचान, लॉरेंस के नाम पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले की आई तस्वीर सामने

Renu Upreti
2 Min Read
Fourth accused in Baba Siddiqui murder case identified

शनिवार की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीत फेसबुक पर कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला शुभम लोंकर की फोटो भी सामने आई है।

चौथे आरोपी की भी हुई पहचान

इस केस में सूत्रों की मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक चौथे आरोपी की भी पहचान हुई है। इस चौथे आरोपी का नाम मोहमद जीशान अख्तर है। ये वही शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था।

इंटरनेशनल गैंग की तरफ इशारा

अभी तक की जांच इंटरनेशनल गैंग की तरफ इशारा कर रही है। इंटरनेशनल रैकेट का मतलब कनाडा से गैंग चलाने वाला गोल्डी बराड़ और साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से है। हालांकि न केवल शूटर्स ने पूछताछ में कबूला है कि वो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं बल्कि लॉरेंस से जुड़े फेसबुक पोस्ट में भी बाबा सिद्दीकी की हत्यी की जिम्मेदारी ली गई है।

हत्या की हो रही जांच

फिलहाल आरोपियों की कस्टडी लेकर क्राइम ब्रांच फरारा दो आरोपियों की तलाश कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि क्या सिर्फ Baba Siddiqui की ही हत्या करना मकसद था या फिर अगला नंबर किसी और का भी हो सकता है।  

Share This Article