National : हरियाणा में हार से नाराज कांग्रेस, इन 13 सीटों पर गड़बड़ी का आरोप, चुनाव आयोग से उचित फैसले की उम्मीद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरियाणा में हार से नाराज कांग्रेस, इन 13 सीटों पर गड़बड़ी का आरोप, चुनाव आयोग से उचित फैसले की उम्मीद

Renu Upreti
2 Min Read
Congress approached the Election Commission regarding irregularities in these 13 seats.

हरियाणा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस काफी नाराज है। एक तरफ पार्टी का हाईकमान स्थानीय ईकाई से नाराज बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी तरफ चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं। एक बार फिर ईवीएम टैंपरिंग का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस ने साफ कहा कि कई सीटों पर खेल हुआ है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले ऐसी 7 सीटों की लिस्ट दी थी लेकिन अब उन्होनें 13 सीटें उसमें और जोड़ दी हैं।

इन सीटों को लेकर आपत्ति

कांग्रेस के मुताबिक इंद्री, बड़खल, नलवा, पटौदी, पलवल बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कला, घरौंदा, बादशाहपुर सीट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनके मुताबिक इन सीटों पर भी ईवीएम को लेकर समस्याएं रही हैं, शिकायतें आई हैं।

चुनाव आयोग से करते हैं उम्मीद

बता दें कि एक जारी बयान में जयराम रमेश ने कहा  हमारी तरफ से ईसी को एक अपडेटेड मेमो दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान लेगा और उचित फैसला करेगा। जिन 13 सीटों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है, उन सभी पर उनकी हार हुई है।

Share This Article